बौराड़ी में मानव कौशल विकास एसोसिएशन के जिला कार्यालय का उद्घाटन

बौराड़ी में मानव कौशल विकास एसोसिएशन के जिला कार्यालय का उद्घाटन
Please click to share News

गढ़ निनाद * 5 मार्च 2020
नई टिहरी: आज मानव कौशल विकास एसोसिएशन के जिला कार्यालय का उद्घाटन बौराड़ी स्थित मिलन केंद्र के सामने एसोसिएशन के डायरेक्टर/प्रबन्धक श्यामवीर यादव मुख्य अतिथि एवं श्रीमती आनन्दी नेगी पूर्व ब्लाक प्रमुख चम्बा विशिष्ट अतिथि के द्वारा पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर यादव ने कहा कि इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, जैविक खेती, स्वरोजगार , सिलाई, बुनाई, कढ़ाई एवम ब्यूटी पार्लर जैसे स्वरोजगार कार्यक्रमों को घर घर तक पहुंचाने का काम करेगा। इसके लिए प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एसोसिएशन ने बीडीएम नियुक्त कर दिए हैं। उनका काम टीम के साथ गांव गांव जाकर लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है।

एसोसिएशन के प्रोजेक्ट मैनेजर चांद मोहमद ने एसोसिएशन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमारे कार्यकर्ता गॉंव गॉंव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा उनको अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे।

इस मौके पर एसोसिएशन के गंगा श्रीयाल ने बताया कि एसोसिएशन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार योजना के माध्यम से कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई, बुनाई, स्वाइन फ्लू जागरूकता एवं दवा वितरण, सौरऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम, निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेगा।

इस मौके पर कर्म सिंह तोपवाल, राकेश सिंह चौहान, संजीव नेगी, बीडीएम सुनीता पंवार, भूपेंद्र नेगी, धर्मेंद्र, रीना, लक्ष्मी, बबीता समेत कई लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories