प्रभारी मंत्री ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज* 30 मई 2020।

नई टिहरी: जनपद के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कोरोना वायरस  को लेकर जिला कार्यालय सभागार में एक बैठक संपन्न हुई।  बैठक में श्री रावत ने कहा कि लगभग 31 हज़ार प्रवासी जनपद में आ चुके हैं। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनपद के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है, डिमांड उपलब्ध होने पर और राशि तत्काल ही उपलब्ध करा दी जाएगी। 

श्री रावत ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक प्रवासी को भोजन गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो। इसके अलावा प्रत्येक प्रवासी को राशन किट  वितरित करने के भी निर्देश दिए है। श्री रावत ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मास्क, ग्लब्स इत्यादि जरूरी सुरक्षा साधनों का क्रय कर सीएचसी एवं पीएचसी में तैनात कार्मिकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को जिला खनिज फाउंडेशन न्यास परिषद को प्राप्त राजस्व से 50 लाख रुपए स्वास्थ सुविधाओं, 5 लाख रुपये पुलिस विभाग को सुरक्षा उपकरणों हेतु, दो हैंडपंप, दो सड़को के निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर किए जा रहे प्रयास एवं अद्यतन स्थिति से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। 

बैठक में विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत, सीएमओ डॉक्टर मीनू रावत, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, निदेशक/ भू-वैज्ञानिक डीपी चंद, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सुदर्शन सिंह बिष्ट, डीएसटीओ निर्मल कुमार शाह, ईई विद्युत राजेश कुमार, ईई लोनिवि केएस नेगी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories