उत्तराखंड में लॉक डाउन-4 की नई गाइडलाइंस घोषित, रेड जोन समाप्त

उत्तराखंड में लॉक डाउन-4 की नई गाइडलाइंस घोषित, रेड जोन समाप्त
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़

नई टिहरी 18 मई  2020। नये रंग रूप वाले लॉक डाउन 4 का असर उत्तराखंड में पहले दिन से ही दिखने लगा है। केन्द्र द्वारा जोन का निर्धारण राज्य सरकारों पर छोड़ने के बाद उत्तराखंड सरकार ने रेड जोन हटा दिया है।

मुख्य सचिव के अनुसार रेड जोन वाले एकमात्र हरिद्वार जिले में सभी 7 मरीज़ों के ठीक हो जाने के बाद उसे भी ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है।

उत्तराखंड सरकार ने 7 जिलों टिहरी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चम्पावत, पिथोरागढ़ को ग्रीन जोन में तथा 6 जिलों उत्तरकाशी, पौड़ी, देहरादून, ऊधमसिंहनगर,नैनीताल और अल्मोड़ा को ऑरेन्ज जोन में कर दिया है।

क्या रहेगा खुला क्या बन्द

Lock down-4 का आज पहला दिन है। नये नियम में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबन्दी रहेगी। उत्तराखंड के बड़े शहरों हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार, उद्धमसिंहनगर,रूद्रपुर, काशीपुर, रुड़की में ऑड-इवन फॉर्मूले पर वाहन चल सकेंगे।

वहीं स्कूल, कॉलेज, सैलून, ब्यूटीपार्लर, जिम, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, असेम्बली हॉल, पार्क पूरी तरह से बन्द रहेंगे।

शादी में सौ लोगों की इजाजत रहेगी तो वही अन्तिम संस्कार में बीस लोगों की इजाजत रहेगी। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे, बिना दर्शकों के मैच हो सकते हैं। धार्मिक स्थलों पर आवाजाही अभी प्रतिबंधित।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories