मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने क्लेक्ट्रेट सभागार में ली जिला खनिज न्यास निधि की समीक्षा बैठक

मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने क्लेक्ट्रेट सभागार में ली जिला खनिज न्यास निधि की समीक्षा बैठक
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 2 जून 2020

चमोली: राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास तथा जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ 0 धन सिंह रावत ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज न्यास निधि की बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिला न्यास निधि से कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी सामग्री हेतु  25 लाख रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की। खनिज अधिकारी दिनेश कुमार ने खनिज न्यास निधि की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में इस निधि में 1.49 करोड़ की धनराशि जमा है।

प्रभारी मंत्री ने कोविड 19 वायरस को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने होम क्वारेंटीन लोगों के स्वास्थ्य जाॅच के लिए जिले में सभी आशा वर्कर को शीघ्र इंफ्रारेड गन मीटर उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। कहा कि विगत कुछ दिनों में बडी संख्या में प्रवासी गांव लौटे है। इसलिए सभी गांवों में फिर से एक बार सेनेटाइज्ड किया जाना आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक गांव में डिसिन्फेक्टेंट दवाओं के छिडकाव, स्प्रे मशीन खरीदने एवं कोविड संक्रमण के लिए जरूरी उपायों हेतु ग्राम प्रधानों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एडवांस में 5 हजार की धनराशि आवंटित करने को कहा। 

डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा क्लेक्ट्रेट सभागार चमोली में जिला खनिज न्यास निधि की बैठक ली। कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी सामग्री हेतु 25 लाख रुपये देने की स्वीकृति, खनिज अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में इस निधि में 1.49 करोड़ की धनराशि जमा है। #chamoli pic.twitter.com/gFKbSaGhwQ

— Garh Ninad (@GarhNinad) June 2, 2020

प्रभारी मंत्री ने जिले में अब बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों को होटल में ही ठहराने तथा होटल संचालकों को इसका भुगतान भी करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड लौटे सभी प्रवासियों को भी सरकार ने रसद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने संबधित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारियों के माध्यम से प्रवासियों का सत्यापन कराने को कहा।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बैठक में प्रभारी मंत्री को कोविड 19 वायरस की रोकथाम के लिए जिले में संचालित विभिन्न कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कोविड की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधानों को 14वें वित्त से धनराशि व्यय करने की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अलावा मुख्य मंत्री राहत कोष से भी ग्राम प्रधानों को शीघ्र ही धनराशि आवंटित की जा रही है। 

मंत्री ने कहा कि सामान्य मरीजों के इलाज हेतु जिला अस्पताल के निकट सीतापुर आई हास्पिटल को ओपीडी संचालन हेतु चिन्हित किया गया है और शीघ्र ही यहाॅ पर ओपीडी का संचालन शुरू किया जाएगा। 

बैठक में ब्रदीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट आदि सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया आदि उपस्थित थे।

प्रवासियों को खाद्य रसद उपलब्ध करा रही  है सरकार

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका गोपेश्वर के सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि केन्द्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ धनराशि का पैकेज दिया है। 

राज्य सरकार ने भी कोरोना संकट में सामाजिक पेंशन में 200 रुपये की बढोतरी करते हुए तीन महीने की अग्रिम पेंशन सभी के खातों में डाली है। राज्य सरकार ने कोरोना संकट में देश के विभिन्न प्रदेशों से 1.96 लाख प्रवासियों को घर पहुॅचाने का काम किया है। प्रवासियों को भी रसद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। कोविड की रोकथाम के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई। ग्राम प्रधानों को सीएम राहत कोष से 10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है। 

स्वरोजगार करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। किसानों के लिए 1 लाख तथा 5 लाख तक के बिना ब्याज के कर्ज के साथ साथ किस्त जमा करने के लिए तीन महीने की छूट भी दी गई है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियों को विस्तार से प्रेस के साथ साझा किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories