कोविड-19 गाइड लाइंस के उलंघनकर्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी

कोविड-19 गाइड लाइंस के उलंघनकर्ताओं के  विरुद्ध कार्यवाही जारी
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 20 जुलाई 2020

नई टिहरी: अधिकारी मंगेश घिल्डियाल  के निर्देशन में कोरोना वायरस कोविड-19 के दृष्टिगत केंद्र एव राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत जनपद में जहां जन जागरूकता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है वहीं  उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई भी गतिमान है। 

सोमवार को कोतवाली नई टिहरी द्वारा भागीरथीपुरम क्षेत्र में होम क्वारन्टीन किये गए व्यक्तियों द्वारा नियमो की सुनिश्चितता के दृष्टिगत औचक निरीक्षण के दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने व मास्क न पहनने पर 60 लोगों का चालान कर 6 हजार रुपये अर्थ दंड वसूला।

मुनिकीरेती पुलिस द्वारा उत्तराखंड की आईडी पर ई-पास लेकर दिल्ली के यात्रियों को केदारनाथ ले जाते हुए एक चालक को पकड़ा। चालक सेनपाल पुत्र वीरसेन निवासी रविदास गली विश्वास नगर फ़र्श दिल्ली का निवासी है। जिनके पास प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार के पते का डीएल है। चालक के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। 

थाना मुनि की रेती द्वारा 91 लोगों से 9100 रुपए, थाना चम्बा द्वारा 238 लोगों के चालान में 23800 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। थाना नरेंद्र नगर द्वारा 68 व्यक्तियों के चालान से 6800 तथा थाना थत्यूड़ द्वारा 95 व्यक्तियों के चालान से 9500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया।

थाना नरेंद्रनगर द्वारा कशमूली एव सलडोगी मैं होम क्वॉरेंटाइन स्थलों का औचक निरीक्षण के दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories