सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज घनसाली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज घनसाली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 15 जुलाई 2020

घनसाली: व्हाइट वॉल अकादमी विकास समिति भरत सदन खवाड़ा बासर द्वारा नगर पंचायत घनसाली एवं उद्योग व्यापार मंडल घनसाली के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली में 56वां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया।

बता दें रावत क्लीनिक विनकखाल द्वारा क्षेत्र में लगातार कोविड-19 से बचाव के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को डा.गोविंद सिंह रावत (BHMS) द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली के प्रांगण में नगर पंचायत घनसाली के वार्ड चार से सात तक के सभी लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए विभिन्न जानकारियां दी गई व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्ब-30 का वितरण किया गया गया। शिविर में सभी को मास्क भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विनोद लाल शाह ने किया। कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में स्वास्थ्य संबंधित जनहितैषी कार्य के लिए नगर पंचायत घनसाली व व्यापार मंडल घनसाली के सभी सदस्यों ने धन्यवाद दिया। क्षेत्र में निशुल्क शिविर डा.गोविंद सिंह रावत के पिता श्री बचल सिंह रावत (अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति व प्रबंधक वाइट वाल अकेडमी भरत सदन ख्वाडा) के सौजन्य से लग रहे हैं।

इस अवसर पर नगर पंचायत घनसाली के वर्तमान अध्यक्ष श्री शंकर पाल सिंह सजवान जी, व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल, महासचिव स्नेह कैलाश बडोनी, कोषाध्यक्ष चतर सिंह रमोला, संगठन मंत्री ओमप्रकाश भुजवान, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख रघुनाथ रावत, नगर पंचायत सभासद गंगा सिंह पंवार, सरिता कंसवाल, रीमा देवी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र जोशी जी, उत्तराखंड जन विकास परिषद के महासचिव आर.बी.सिंह आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत घनसाली की वार्ड-6 की सभासद रीना देवी ने इस कार्य के लिए डॉ.रावत को सम्मान पत्र भेंट किया।

डॉ रावत ने आब तक लगाए गए शिविरों की सफलता के लिए भिलगंना कोविड-19 टीम के मुख्य सहयोगी धनपाल रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य खवाड़ा, लोकेंद्र जोशी एडवोकेट, नवेद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, गोकुल सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, मंगल सिंह रावत, विजयपाल दोरियाल, पूर्ण परमार व संजय पंवार का भी आभार जताया। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories