राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में एक दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम संपन्न

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में एक दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम संपन्न
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 19 अगस्त 2020
देवप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नवनियुक्त प्राध्यापकों का एक दिवसीय ओरियंटेशन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विद्याधर पांडे – विषय विशेषज्ञ, मुख्य अतिथि- श्री तेजराम सेमवाल उप कोषाधिकारी देवप्रयाग, श्री मुकेश चंद चौधरी – सहायक कोषाधिकारी देवप्रयाग एवं मंच का संचालन डॉ0 अशोक कुमार मेंदोला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को महाविद्यालय के प्रति उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्राइमरी एजुकेशन, सेकेंडरी एजुकेशन, हायर एजुकेशन, शिक्षक-छात्र संवाद के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ श्री तेजराम सेमाल ने आयकर, अवकाश नियमावली, वित्त संबंधित जानकारी दी। श्री मुकेश चंद्र चौधरी द्वारा अंशदाई पेंशन, आयुष्मान कार्ड, ई-सर्विस बुक, व्यक्तिगत सेवा संबंधी प्रोफाइल की जानकारी दी।

देवप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नवनियुक्त प्राध्यापकों का एक दिवसीय ओरियंटेशन का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/RiOdsDYX7u

— Garh Ninad (@GarhNinad) August 24, 2020

डॉ0 अशोक कुमार मेंदोला द्वारा सभी नवनियुक्त प्राध्यापकों का महाविद्यालय परिवार की और से स्वागत kiya जिसमें डॉ० लीना पुंडीर – अंग्रेजी, डॉ0 पारुल रतूड़ी- भौतिक विज्ञान, डॉ० शीतल आहलूवालिया – समाजशास्त्र, डॉ० मोहम्मद आदिल – जंतु विज्ञान, डॉ0 मोहम्मद इलियास रसायन विज्ञान, प्रियंका सिंह शिक्षा शास्त्र, प्रमोशन में आए श्री सुरेंद्र दत्त बिलजवान – कार्यालय अध्यक्ष का परिचय महाविद्यालय परिवार से कराया।

डॉ0 मेंदोला ने यूजीसी रूसा, नेक, एनएसएस, रेड रिबन क्लब, माइनर-मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट, परीक्षा एवं महाविद्यालय से संबंधित समितियों के कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया। सभी नवनियुक्त प्राध्यापकों ने इस ओरियंटेशन को बहुत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना धपवाल, डॉ0 ज्योति गैरोला, डॉ0 रंजू उनियाल, नीतू चौहान, मेहताब सिंह, विनोद सिंह राणा, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories