श्रीदेव सुमन और हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के सम्बन्ध में मीटिंग

श्रीदेव सुमन और हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के सम्बन्ध में मीटिंग
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 13 सितंबर 2020 

अगरोड़ा (टिहरी): शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल में 12 सितंबर को महाविद्यालय में प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम के दृष्टिगत एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ0 बी पी अग्रवाल ने 14 सितंबर से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय तथा 19 सितंबर से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दृष्टिगत कोविड-19 संबंधी सुरक्षा एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराया।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय तथा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की आगामी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में शहीद श्रीमती हनसा धनाई राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए दिए गए. pic.twitter.com/qDd2Vcjt8D

— Garh Ninad (@GarhNinad) September 13, 2020

डॉ0 अजय कुमार परीक्षा प्रभारी एवं एवं डॉ0 जितेंद्र शाह ने ओएमआर संबंधी निर्देशों तथा परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण नियमावली से अवगत कराया।

बैठक में डॉ0 अजय सिंह, डॉ0 विजयराज उनियाल, ज्योत सिंह भंडारी और अन्यं लोग उपस्थित रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories