डोबरा-चांठी के बाद पँवाली!

डोबरा-चांठी के बाद पँवाली!
विक्रम बिष्ट
Please click to share News

विक्रम बिष्ट

गढ़ निनाद समाचार* 2 दिसम्बर 2020

नई टिहरी (विक्रम बिष्ट)

त्रिवेंद्र रावत सरकार ने टिहरी गढ़वाल दुग्ध सहकारी संघ को ढर्रे पर लाने के लिए 3 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे संघ के अस्तित्व पर मंडराते खतरे को टालने के साथ कड़े परिश्रम के साथ दुग्ध उत्पादन से जुड़े ग्रामीणों की उधारी और कर्मचारियों के वेतन संकट से निजात मिलेगी। नई टिहरी के लोगों को भी उच्च गुणवत्ता युक्त दूध की आपूर्ति होगी।

इस पैकेज का एक दूरगामी और महत्वाकांक्षी सपना है पँवाली रोप वे का निर्माण। खतलिंग पँवाली को पर्यटन विश्व के मानचित्र पर स्थापित करना स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी का एक सपना था। टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पांगती ने एक बातचीत में कहा था कि पंवाली में शीतकालीन खेलों की अपार संभावनाएं हैं। बाधा सिर्फ संपर्क मार्ग की कमियां हैं।

2009-10 में संघ के अध्यक्ष धन सिंह नेगी ने घुतू-पुंजा-पँवाली रोपवे का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत तब जनपद के प्रभारी मंत्री थे। बेशल तब यह योजना गर्मियों में नई टिहरी को जरूरत के मुताबिक दूध लाने के उद्देश्य से बनाई गई थी। सरकार बदली तो योजना ठप कर दी गई। खतलिंग पँवाली महायात्रा की तरह। क्रमशः


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories