राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स रैली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स रैली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 01 दिसम्बर 2020

जामणीखाल (टिहरी गढ़वाल): विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) मेें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एड्स रैली एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 प्रतापसिंह बिष्ट की उपस्थिति में इतिहास विभाग में आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर डॉ० पी एस बिष्ट प्रभारी प्राचार्य द्वारा एड्स से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।  साथ ही ब्लड़ बैंक, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं एड्स कंट्रोल सोसायटी देहरादून, उत्तराखण्ड़ द्वारा समय-2 पर दी जाने वाली जानकारी के बारे में बताया गया। एड्स (एक्वायर्ड इम्मुनो  डिफिसियेंन्सी सिड्रोंम) के फैलने व संक्रमित व्यक्ति से सावधान रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया। 

एड्स जैसी घातक बिमारी जो एच0आई0वी0 (ह्यूमैन निम्यूनों डिफिसियेन्सी सिड्रोंम) विषाणु से उत्पन्न होता है, जिससे  वजन कम होना, सर्दी जुखाम, ठण्ड़ लगना, अधिक प्यास लगना, बुखार आना, आदि लक्षण प्रकट होने लगते हैं। इसके साथ-साथ एड्स संक्रमित व्यक्ति के मौलिक अधिकार बने रहते हैं और उसके पास जाने, हाथ मिलाने, साथ -साथ बैठने, भोजन करने से यह यह बीमारी नहीं फैलती है। 

एड्स असुरक्षित यौन सम्बन्धों, एच0आई0वी0 संक्रमित गभर्वती महिला से उसके बच्चे को, एक व्यक्ति के रक्त से दूसरे संक्रमित व्यक्ति के रक्त में मिलने आदि से एड्स की बीमारी होती है। अतः जानकारी ही बचाव है। इस संदेश को आम जन साधरण तक बताने की आवश्यकता है। साथ ही स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं को कोविड़-19 सावधानी को ध्यान में रखते हुये एड्स की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। 

कार्यक्रम में डाॅ0 ऋचा गहलोत, डाॅ0 अंकिता बोरा, डाॅ0 आशुतोष जगवाण, डाॅ0 देवेन्द्र सिंह रावत, डाॅ0 बिनोद कुमार रावत, श्री शाकीर शाह, सुश्री अनुपा फोनिया आदि उपस्थित थे। 


Please click to share News

admin

Related News Stories