राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन, युवा मतदाताओं द्वारा जागरूकता के साथ मतदान हेतु शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन, युवा मतदाताओं द्वारा जागरूकता के साथ मतदान हेतु शपथ
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 25 जनवरी

कोटद्वार: राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के संयोजक डॉ० अजीत सिंह द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को मतदान संबंधी शपथ दिलवाई गई।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० अभिषेक गोयल द्वारा विद्यार्थियों को अपने मतदाता परिचय पत्र बनवाने तथा प्रत्येक निर्वाचन में प्रतिभाग सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। डॉ० अजीत सिंह ने मतदाता दिवस के इतिहास एवं महत्व तथा सतर्क, स्वस्थ लोकतंत्र पर प्रकाश डाला। बी० एड० विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० स्वाति नेगी ने छात्र-छात्राओं को नागरिकता का महत्व समझाया। छात्र-संघ प्रतिनिधि हिमांशु बहुखंडी द्वारा भी मतदान संबंधी जानकारी साझा की गई।

इस अवसर पर डॉ0 सूरमान आर्य, डॉ0 अनिल मान, डॉ0 दयाकिशन जोशी, एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्राचार्या प्रो0 जानकी पंवार ने दूरभाष के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए सराहना की और मजबूत लोकतंत्र के लिए युवा मतदाताओं से आह्वान किया की मतदाता परिचय पत्र जरूर बनायें।


Please click to share News

admin

Related News Stories