राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन
Please click to share News

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग

गढ़ निनाद समाचार * 15 मार्च 2021
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नोप्रुफ के प्रान्तीय पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी से मुलाकात कर उन्हें उत्तराखंड राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक रूप से बधाई दी एवं साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के सम्बन्ध में ज्ञापन भी दिया। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

ज्ञापन देने वालों में नोप्रुफ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, प्रान्तीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, माखनलाल शाह, आयुर्वेदिक संघ के सह संयोजक डॉ० धीरेन्द्र कैंन्तुरा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अजय चमोला आदि शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त संयुक्त मोर्चा द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक खजान दास एवं विनोद कंडारी एवं पूर्व दर्जाधारी डॉ० आदित्य कुमार को भी ज्ञापन देकर सत्तारूढ़ दल का भरपूर समर्थन हासिल किया गया।


Please click to share News

admin

Related News Stories