शादी समारोहों में कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई-डीएम

शादी समारोहों में कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई-डीएम
Please click to share News

नई टिहरी, 2 मई 2021। गनिस। शासन के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी व कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशों के क्रम में सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग की टीम के साथ गाँव में हो रही शादियों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 

गौरतलब हो कि शासन द्वारा शादी समारोह में अधिकतम 25 व्यक्तियों की उपस्थिति निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर आयोजक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाए। 

उपजिलाधिकारी धनोल्टी संदीप तिवारी ने बताया कि जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत आयोजित हो रहे शादी समारोह के आयोजन नियमानुसार सम्पन्न हो रहे है। कोविड गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु  राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा शादी समारोह में लोगों की उपस्थिति (संख्या में) की निगरानी हेतु औचक निरीक्षण निरंतर जारी है। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories