होमगार्ड, पीआरडी जवानों ने मार्च कर लोगों को किया जागरूक

होमगार्ड, पीआरडी जवानों ने मार्च कर लोगों को किया जागरूक
Please click to share News

घनसाली,गढ़ निनाद समाचार। लोकेंद्र जोशी। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में कोविड 19 की रोकथाम को लेकर पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। घनसाली एवं बालगंगा तहसील के अंतर्गत 182 ग्राम पंचायतों में कुल 356 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। 

एसडीएम घनसाली फिंचाराम चौहान ने बताया कि घनसाली एवं बालगंगा तहसील के अंतर्गत सेंपलिंग करने पर चार अलग-अलग ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर सील किया गया है। सभी कंटेनमेंट जोन में उपजिलाधिकारी घनसाली द्वारा, होमगार्ड एवं पी.आर.डी. के जवानों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। 

मंगलवार को सीलबंद क्षेत्र ग्राम पंचायत बहेड़ा के अन्तर्गत अर्दंगी, क्यारी में होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों के द्वारा  संयुक्त सतर्कता मार्च कर कोविड-19 के बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले नागरिकों को हिदायत दी गयी है कि सभी लोग कोविड -19 के नियमों का अनुपालन करें, उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन एवं कोविड एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। चौहान ने बताया कि सील बंद क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories