जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के कार्यो की डीपीआर जल्द तैयार करने को निर्देश

जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण के कार्यो की डीपीआर जल्द तैयार करने को निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी,5 मई 2021। गनिस। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के तहत जनपद में प्रारम्भ होने वाले द्वितीय चरण के कार्यो की डीपीआर तैयार करने को लेकर जल संस्थान, जल निगम एवं हंस फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत जनपद के पेयजल विहीन ग्रामों/घरों में पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा हैं। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत द्वितीय चरण में जलापूर्ति, स्रोत जोड़ना, टैंक निर्माण, पुरानी पाईप लाईन बदले जाना, जल संयोजन से छूटे हुए घरों को कनेक्शन देना आदि कार्य सम्पादित किये जाने हैं। प्रथम चरण में कनेक्शन बांटने के कार्य सम्पादित किये गये। 

द्वितीय चरण के कार्य जल संस्थान व पेयजल निगम के अलावा एनजीओ हंस फाउंडेशन द्वारा भी सम्पादित किये जाने हैं। हंस फाउण्डेशन द्वारा अपने स्वयं के व्यय पर जनपद के 130 राजस्व ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्य किये जाने हैं, जबकि शेष गांवों में जल संस्थान व पेयजल निगम द्वारा कार्य सम्पादित किये जाने हैं।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय चरण के कार्यो की डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये।      वहीं उन्होंने हंस फाउण्डेशन के पदाधिकारी जो वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े थे से कहा कि वह मिशन के तहत आंवटित ग्रामों के कार्यों की सैम्पल डीपीआर उन्हें (जिलाधिकारी) उपलब्ध करा दें और डीपीआर में कार्य प्रारम्भ होने तथा कार्य समाप्ति की समयावधि का उल्लेख भी जरूर करें। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल निगम इमरान अहमद, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम चम्बा आलोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories