डुंडा विकास खंड में 18+ का वैक्सीनशन जोरों पर

डुंडा विकास खंड में 18+ का वैक्सीनशन जोरों पर
Please click to share News

उत्तरकाशी, 27 जून 2021। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड डुंडा के अंर्तगत 18 वर्ष से अधिक उम्र के नौजवानों का वेक्सिनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बीते दिन चार मोबाइल टीम द्वारा गांव-गांव जाकर एक हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए वेक्सीन ही प्रमुख उपाय है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में संक्रमण से बचाव के लिए वेक्सीन लगाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सुदरवर्ती गांव के नागरिक जो किन्हीं कारणों से वेक्सीन सेंटरों तक नही आ पा रहे है उनका गांव में ही टीकाकरण हो रहा है। 

उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि जब भी मोबाइल टीम आपके गांव में आये  वेक्सीन जरुर लगवाएं। ताकि कोरोना से लड़ने की क्षमता आपके शरीर में विकसित हो सकें।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories