एडीएम ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर कार्यवृत्त किया जारी

Please click to share News

नई टिहरी । स्वतंत्रता दिवस 2021 की 75वीं वर्षगांठ समारोह के आयोजन के संबंध में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने कार्यवृत्त जारी किया है। जिसके अनुसार 14 व 15 अगस्त को प्रातः 06 से रात्रि 11 बजे तक सरकारी भवनों एवं इमारतों / स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थल एलईडी लाइट से प्रकाशमान किये जाएंगे। 

15 अगस्त को प्रातः 09 बजे सभी सरकारी गैर सरकारी व शिक्षण संस्थानों में 15 अगस्त को विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षो/ संस्थाध्यक्षो द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जबकि जिलाधिकारी कार्यालय में प्रातः 09:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। सामूहिक ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे प्रताप इंटर कॉलेज मैदान बौराड़ी में आयोजित किये जायेंगे। 

इसके अलावा 14 व 15 अगस्त को जिला मुख्यालय के प्रमुख चौराहो पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम व देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाएगा। कोरोना संबंधी जारी एसओपी के अनुपालन में 15 अगस्त के शुभवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories