टिहरी जिले में बुड़ोगी गांव के मतदाताओं को दी निर्वाचन सम्बंधी जानकारी तो चमोली में 1950 हेल्पलाइन नम्बर जारी

टिहरी जिले में बुड़ोगी गांव के मतदाताओं को दी निर्वाचन सम्बंधी जानकारी तो चमोली में 1950 हेल्पलाइन नम्बर जारी
Please click to share News

नई टिहरी। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में  जनपद के विकासखंड चंबा की ग्राम सभा बुडोगी  में मतदाताओं/नागरिकों  के निर्वाचन सम्बंधित “ज्ञान दृष्टिकोण और  अभ्यास की जानकारी” और विचारों/फीडबैक को जानने हेतु FOCUSED GROUP DISCUSSION कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्या निदेशालय  देहरादून  से निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों के द्वारा लोगों को निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी दी गयी तथा लोगों से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण , पोलिंग स्थलो की स्थिति, निर्वाचन जागरूकता सहित विभिन्न  बिंदुओं पर मतदाताओं के विचार सुने। Discussion में ग्राम सभा बुडोगी के लोगों के द्वारा निर्वाचन सबन्धी समस्याएं भी बतायी ।          

इस  अवसर पर उप निदेशक डॉ० डीसी बडोनी, सहायक निर्वाचान अधिकारी एस एल शाह, अपर संख्याधिकारी गोपाल गुप्ता, संदीप पाण्डेय, रीतु नेगी, ग्राम प्रधान बुडोगी सुलोचना चौहान आदि उपस्थित थे ।    

चमोली में निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी

उधर चमोली जनपद के तीनों निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची एवं निर्वाचन से संबंधित जानकारी के लिए जनपद में जिला संपर्क सेंटर हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है।

यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने बताया कि ऐसे अधिकारी, कर्मचारी व अन्य कोई व्यक्ति जिनका नाम जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बद्रीनाथ, थराली व कर्णप्रयाग में निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) में दर्ज नहीं है वे जनपद में स्थापित  District Contact Center  के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर सम्पर्क कर अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज, विलोपित एवं संशोधित करने हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories