टिहरी में प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह ने किया ध्वजारोहण

टिहरी में प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह ने किया ध्वजारोहण
Please click to share News

गोविन्द पुंडीर

नई टिहरी। 75वां स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय टिहरी सहित गढ़वाल मंडल भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने साढ़े दस बजे ध्वजारोहण किया। इस मौके पर डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव व एसएसपी तृप्ति भट्ट मौजूद रहीं।

इससे पहले सुबह 09 बजे सभी कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षो द्वारा झंडारोहण किया गया। साढ़े नौ बजे जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा झंडा फहराया गया।

टिहरी जिला मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में डॉ रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज देश के उन स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीर नायकों को नमन करने का दिन है जिन्होंने देश आजादी को सबसे ऊपर रखते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है।

उन्होंने कोरोना महामारी से लड़ाई में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, ग्राम प्रधानों, सहित सभी सरकारी महकमे के कार्यो की सराहना की।

कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

इस मौके पर प्रभारी मंत्री सहित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने की सबके उज्जवल भविष्य की कामना

इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कोरोना महामारी से लड़ाई में अग्रिम पंक्ति पर तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियो को उनके दायित्वों के निर्वहन की सराहना की। 

इस अवसर पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, सीडीओ नमामि बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली, प्रमुख सुनीता देवी, बेबी असवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, एडीएम शिवचरण द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories