पुनर्वास निदेशक/डीएम ने बांध प्रभावित 61 पात्र काश्तकारों को लॉटरी के माध्यम से किए भूखंड आवंटित

पुनर्वास निदेशक/डीएम ने बांध प्रभावित 61 पात्र काश्तकारों को लॉटरी के माध्यम से किए भूखंड आवंटित
Please click to share News

नई टिहरी । बहुउद्देशीय भवन नई टिहरी में टिहरी बांध परियोजना के आर० एल० 835 मीटर तक प्रभावित पात्र 61 ग्रामीणों को लॉटरी के माध्यम से कृषि एवं आवासीय भूखण्ड पुनर्वास निदेशक/जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में आवंटन किये गए।

पुनर्वास निदेशक के प्रयासों से 28 अगस्त 2015 के बाद टिहरी बांध विस्थापितों को उनकी उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से वीडियोग्राफी के साथ लॉटरी के माध्यम से भूखंड आवंटित किए गये।  

लॉटरी की प्रथम पाली में 29 पात्र काश्तकारों में से 24 को कृषि एवं आवास व 5 को केवल कृषि भूखंड आवंटित हुए। जबकि दूसरी पाली में 32 आवासीय भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटित हुए। 

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पुनर्वास प्रेम सिंह पंवार, अपर महाप्रबंधक टीएचडीसी विजय सहगल सहित पुनर्वास विभाग के अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories