डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी । जनपद में चल रही जल जीवन मिशन के सफल संचालन के उद्देश्य से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (DWSM) की एक  बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मैं कलक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी मे आहूत की गयी।

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत जल निगम, जल संस्थान व हंस फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की डी०पी०आर० गठन तथा टेन्डर प्रक्रिया की प्रगति समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डीपीआर की क्वलिटी उच्च होने चाहिए तथा शेष ड़ीपीआर तत्काल तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करें। 

बैठक में विभिन्न एजेण्डा पर चर्चा की गयी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रू0 5.00 करोड़ से कम लागत वाली सम्पूर्ण (Whole)  फेज-2 की डी०पी०आर० की स्वीकृति तथा  जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रू0 5.00 करोड़ से अधिक लागत वाली सम्पूर्ण फेज-2 की डी०पी०आर० का अनुमोदन किया गया ।

  द हंस फाउण्डेशन को आवंटित राजस्व ग्रामों के अन्तर्गत जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया की हंस फाउण्डेशन द्वारा 117 डीपीआर के सापेक्ष 110 डीपीआर तैयार कर दी है

इसके अलावा टाटा ट्रस्ट (हिमोत्थान) द्वारा 7 राजस्व गांवो में जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है जिसमे विकासखण्ड भिलंगना के 5 गांव, चम्बा का 01 व 01 गांव जौनपुर का शामिल है। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ,  पीडी आनन्द सिंह भाकूनी,  अधीक्षण अभियंता जल संस्थान यशवीर मल्ल, अधीक्षण अभियंता जल निगम इमरान अहमद, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल, अधिशासी अभियंता जल निगम आलोक कुमार, अलावा जल संस्थान व जल निगम की अन्य डिवीजनों के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियन्ता उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories