Ad Image

टीएचडीसी कोटेश्वर परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न

टीएचडीसी कोटेश्वर परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह संपन्न
Please click to share News

नई टिहरी। टीएचडीसी कोटेश्वर में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम दिनांक 26 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021 तक मनाया गया। 

श्री ए. के. घिल्डियाल महाप्रबंधक (परियोजना) ने प्रशासनिक भवन में परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ दिला कर सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया था उन्होंने कर्मचारियों / अधिकारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु संकल्प लेकर काम करने का आह्वान किया

सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत कर्मचारियों एवं स्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध, नारा, चित्रकला एवं कविता-पाठ आदि का आयोजन रखा गया था। दिनांक 01 नवंबर 2021 को समापन कार्यक्रम में इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को श्री ए. के. घिल्डियाल महाप्रबंधक (परियोजना ) द्वारा पुरस्कृत किया गया।

नारा प्रतियोगिता में श्री गणेश मिश्रा, प्रथम, श्री अभिषेक तोमर, द्वितीय, कु सीमा पुंडीर तृतीय, श्री दौलत सिंह नेगी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । 

निबंध प्रतियोगिता में श्री सिद्धार्थ कौशिक, प्रथम, श्री एस. एस. रांगड, द्वितीय, मनीषा उनियाल, तृतीय, श्री के. पी. भट्ट, सांत्वना, श्री बचन सिंह भंडारी सांत्वना । ओमकारा नन्द स्कूल कोटेश्वर के बच्चों के लिए कविता पाठ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता पाठ में मा. अनीश सजवाण, प्रथम, मा. सूरज द्वितीय, कु. अपूर्वा, कु. कनिष्का, कु. अन्वी सांत्वना एवं चित्रकला प्रतियोगिता में मा. कृष्णा प्रथम, कु सपना द्वितीय, कु. संध्या तृतीय, मा. लकी एवं मा. शौर्य को सांत्वना पुरस्कार दिए गये।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों में श्री बी. एस. पुंडीर उप महाप्रबंधक, श्री गणेश मिश्रा, प्रबंधक, श्री सिद्धार्थ कौशिक, उप प्रबंधक श्री आर.डी. ममगाई, उप प्रबन्धक एवं कई वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश उनियाल उप प्रबंधक द्वारा किया गया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories