मतदान में राष्ट्रहित का रखें ख्याल- नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज

मतदान में राष्ट्रहित का रखें ख्याल- नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज
Please click to share News

रायवाला, हरिद्वार। नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने देश में मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं से जाति धर्म की भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर नगर निगम चंडीगढ़ के चुनाव के अवसर पर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है।  

नृसिंह वाटिका आश्रम रायवाला हरिद्वार से चण्डीगढ़ में अपने अनुयायियों को वर्चुअल माध्यम से संदेश देते हुए स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि मतदाताओं की जिम्मेवारी पर लोकतंत्र की मजबूती निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मूल मंत्र है जनता के लिए जनता का शासन। और तभी सही मामले में आयेगा। जब मतदाता बिना भेदभाव के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें तथा अच्छा प्रतिनिधि का चुनाव करे। ऐसा प्रतिनिधि जो हमारे आकांक्षा को समझे।

विचार व्यक्ति व समाज को आईना दिखाता है और यह विचार ही है, जो किसी व्यक्ति या संगठन को खड़ा करता है या रसातल में ले जाता है। व्यक्ति का निर्माण भी विचार से ही होता है और विचार की लड़ाई लड़कर ही व्यक्तियों ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है।

महाराज ने इस अवसर पर युवा मतदाताओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार के उपयोग का आह्वान किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories