पोकलैंड मशीन के कीमती पार्ट्स समेत एक गिरफ्तार, दो फरार

पोकलैंड मशीन के कीमती पार्ट्स समेत एक गिरफ्तार, दो फरार
Please click to share News

नई टिहरी। थाना कैम्पटी अंतर्गत पोकलैंड मशीन से 8 लाख रुपये से अधिक के पार्ट्स चुराने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को पार्ट्स व मारुति कार समेत गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।

एसएसपी नवनीत भुल्लर प्रेसवार्ता करते हुए

आज एसएसपी नवनीत भुल्लर ने प्रेसवार्ता में बताया कि थाना कैम्पटी के अंतर्गत नैन गांव स्थित मुख्य मार्ग पर खड़ी टाटा हिताची पोकलैंड मशीन के अंदरूनी पार्ट्स चोरी होने की सूचना कैम्पटी थाने में दर्ज की गई थी। बताया कि श्री अर्जुन सिंह रावत पुत्र गुलाब सिंह निवासी नैन गांव द्वारा थाने पर उपस्थित आकर ग्राम नगांव स्थित मुख्य मार्ग पर खड़ी टाटा हिताची पोकलैंड मशीन के पास कीमत लगभग 8,00,000 रुपये चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसपर थाना कैम्पटी में 07/2022 धारा 379 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

इस मामले में एक अभियुक्त जितेंद्र कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकला जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर दिया गया है। जबकि 2 फरार अभियुक्तों देव सिंह पुत्र रमेश चन्द्र चौहान निवासी गांधीनगर मुजफ्फरनगर व सुनील तोमर 

 निवासी फालेन  थाना कोसीकलां की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

एसएसपी ने बताया कि चोरी किए गए पार्ट्स की कीमत लगभग 7,20,000 रुपये से अधिक है एवं घटना में प्रयुक्त वाहन HR-500-3940 भी बरामद कर दिया गया है। 

एसएसपी ने बताया कि घटना की गम्भीरता एवं बढ़ी मात्रा में चोरी के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनश्री सिंह द्वारा घटना का अनावरण किये जाने हेतुपटी के नेतृत्व में 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीमों द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी श्री राजन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर श्री रविन्द्र कुमार चमोली के कुशल पर्यवेक्षण में गहन सुरागरसी पतारसी सहित लगभग 50 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ, 130 वाहनों की चेकिंग व क्षेत्र के 80 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए 34 घण्टे के भीतर 16 फरवरी की सांय अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी का माल बरामद किया गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने व उसके दो साथियों  देव सिंह मुजफ्फरनगर व सुनील तोमर निवासी मधुरा ने मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया है।

घटना का मास्टरमाइंड अभियुक्त सुनील तोमर है जो मशीन का ऑपरेटर भी है जिसे एल एन टी मशीनों की सम्पूर्ण जानकारी है। गिरफ्तार अभियुक्त व सुनील तोमर पहले भी जनपद उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में रहकर पोकलैंड चलाने का कार्य कर चुके हैं जिस कारण उन्हें क्षेत्र की तथा क्षेत्र में स्थित पोकलैंड मशीनों की सम्पूर्ण जानकारी रहती थी। 

अभियुक्त गणों द्वारा पूर्व में जनपद उत्तरकाशी  में भी पोकलैंड मशीन के पार्ट्स चोरी किये जाने की घटना की गयी है जिस सम्बन्ध में उत्तरकाशी पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारियाँ एकत्रित की जा रही है।

वांछित अभियुक्तों में देव सिंह पुत्र रमेश चन्द्र चौहान निवासी गांधीनगर मुजफ्फरनगर, सुनील तोमर निवासी ग्राम फालेन थाना कोसीकला जनपद मथुरा हाल निवासी गांधी नगर मुजफ्फरनगर उ०प्र०की तलाश जारी है।

पुलिस टीम-1 में थानाध्यक्ष कैम्पटी श्री अजय शाह,उ०नि० नवल किशोर, ना०पु० सोहनवीर रावत, जसवीर चौहान, प्रवीण चौहान, टीम-2 में कर्म सिंह चौहान, भरत लाल, मुकेश रावत  टीम-3 में नीलम , लोकेंद्र, धर्म सिंह, सोनम आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories