टिहरी पुलिस द्वारा साईबर, नशे संबंधी अपराधों से बचाव सहित यातायात नियमों के पालन हेतु चलाया जन-जागरूकता कार्यक्रम

टिहरी पुलिस द्वारा साईबर, नशे संबंधी अपराधों से बचाव सहित यातायात नियमों के पालन हेतु चलाया जन-जागरूकता कार्यक्रम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। छात्र-छात्राओं, नवयुवकों सहित आम जनमानस को साईबर क्राइम से बचाव सहित घरेलू हिंसा, पोक्सो आदि विभिन्न अपराधों के संबंध में जागरूक किए जाने को लेकर S.S.P टिहरी श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद पुलिस को जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 31.03.2022 को थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, थत्यूड़ में उक्त संबंध में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

S.O थत्यूड़ श्री मनीष नेगी तथा S.I दीपिका तिवारी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों सहित अध्यापकगणों को उक्त अपराधों से बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने तथा महिला सुरक्षा हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित गौरा शक्ति एप के संबंध में जानकारी दी गयी।
जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 150 छात्र-छात्राएं सहित शिक्षक व अभिभावकगण लाभान्वित हुए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories