कैम्पटी में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

कैम्पटी में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा
Please click to share News

नई टिहरी। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैम्पटी में अवैध अतिक्रमण पर आखिर प्रशासन का डंडा चल पड़ा है। तहसीलदार धनोल्टी की अध्यक्षता में गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

इस आशय की जानकारी देते हुए एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 7 अप्रैल को प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केंपटी फॉल की मूलभूत सुविधाओं संबंधी बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल, राष्ट्रीय राजमार्ग डोईवाला, वन विभाग एवं पर्यटन विभाग की एक संयुक्त टीम बनाकर कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर सूची तैयार करके संबंधित विभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस निर्गत करने के पश्चात अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे।

जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में तहसीलदार धनोल्टी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसके द्वारा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैम्पटी में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने एवं हटाने की कार्यवाही गतिमान है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories