डीएम ने किया एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी समेत विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

डीएम ने किया एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी  समेत विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल में विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा कृषको के उत्पादों को विक्रय करने के लिए संचालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के अनुरूप 2019 में एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर ख्यार्सी विकासखंड जौनपुर टिहरी गढ़वाल में उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम विकास परियोजना फेस 2 टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थापित किया गया था। इस ग्रोथ सेंटर का उद्देश्य स्थानीय कृषकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना, विभिन्न प्रकार के उत्पादकों को एकत्रित कर उनका मूल्यवर्धन एवं संरक्षण करना है और विभिन्न प्रकार की बैंकिंग और इंपोर्ट आदि की सेवाएं उपलब्ध कराना है। 
यह ग्रोथ सेंटर पिछले 2 साल से संचालित किया जा रहा है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विभिन्न उत्पादों को एकत्रित करने में परिवाहन लागत अधिक आने पर ग्रोथ सेंटर संचालक द्वारा जिला प्रशासन से भार वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, ताकि विभिन्न कृषि निवेशकों के उत्पादकों का ढुलान कार्य करने में आसानी हो सके। 
जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन के सहयोग से 8 लाख 50 हजार की धनराशि जलागम विभाग को वाहन खरीदने के लिए उपलब्ध कराई गई। 

जिलाधिकारी ने एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर को संचालित कर रहे ग्राम कृषक स्वायत सहकारिता सदस्यों को अपने उत्पादों को विक्रय करने के लिए सुभकामनायें देते हुए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप परियोजना प्रबंधक जलागम थत्यूड़ नवीन वर्फाल सहित अन्य मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories