1 मई को चम्बा में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

Please click to share News

नई टिहरी। कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून एवं भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के सौजन्य से कल 1 मई को रेडक्रॉस अस्पताल चम्बा, टिहरी गढ़वाल में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के राज्य प्रतिनिधि गंभीर चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि चम्बा रेड क्रॉस भवन में कल 1 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा शुगर, हीमोग्लोबिन, BMD (हड्डियों में कैल्शियम की जांच) आदि की निःशुल्क जांच की जाएगी।

वहीं शिविर में वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा  पेट रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन सम्बन्धी परामर्श दिया जाएगा। शिविर में होने वाली सभी जांचो पर (पेप्समेयर, खून की जांच) पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। तथा ओ.पी.डी द्वारा रजिस्टर्ड मरीजों को जांच व इलाज में छूट दी जाएगी। शिविर में दिखाए डॉक्टर के पर्चे की वैधता 1 महीने तक मान्य है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories