डीएम ने रन फ़ॉर योगा रैली को किया रवाना

डीएम ने रन फ़ॉर योगा रैली को किया रवाना
Please click to share News

चमोली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक सप्ताह तक चलने वाले योग कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 जून को प्रातः 7 बजे क्लेक्ट्रेट परिसर से गोपेश्वर मुख्य बाजार होते हुए गोपीनाथ मंदिर तक  ‘रन फार योगा’ रैली का आयोजन कर आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर ‘रन फार योगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खराब मौसम एवं बारिश के बावजूद जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, एनसीसी के छात्रों एवं गणमान्यजनों ने इस कार्यक्रम में बडे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान आम जनमानस को अपने जीवन में योग अपना कर शारीरिक ब्याधियों से मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सुबह 7 बजे से पीजी कालेज गोपेश्वर के जिम्मनेजियम हाल सहित जीआईसी गैरसैंण, कर्ण स्थली कर्णप्रयाग, अलकनंदा व नंदाकिनी संगम नन्दप्रयाग तथा हिमक्रीड स्थल औली (जोशीमठ) में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुरेखा सिंह एवं योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. एसके रतूडी ने सभी से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने की अपील की है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories