अमरनाथ हादसा अपडेट: मृतकों की संख्या पहुंची 16, यात्रा पर रोक

अमरनाथ हादसा अपडेट: मृतकों की संख्या पहुंची 16, यात्रा पर रोक
Please click to share News

जम्मू। भारी बारिश की चेतावनी के बीच शुक्रवार शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में अभी तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 35 से ज्यादा लोग लापता हैं।

यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

अमरनाथ हादसे में जान गंवाने वाले 16 लोगों में से पांच की पहचान हो चुकी है। इसमें तीन राजस्थान और दो दिल्ली के रहने वाले हैं। इस बीच चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला भी प्रभावित इलाके में पहुंचकर राहत और बचाव अभियान का जायजा ले रहे हैं। मौके पर सेना का एमआई 17 हेलिकॉप्टर राहत कार्य में लगा है। 

सूत्रों के अनुसार, लापता लोगों की संख्या काफी है। जिसके चलते अंधेरा होने के बावजूद रात को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। वहीं, यात्रा मार्ग भी कई जगहों पर बह गया है। ऐसे में फंसे हुए यात्रियों को अलग-अलग रेस्क्यू दल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रही हैं। 


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories