पुराना फिल्टर मीडिया बदला जा रहा है, लगभग एक सप्ताह बाद मिलेगा शुद्ध जल- ई.ई.जल संस्थान

पुराना फिल्टर मीडिया बदला जा रहा है, लगभग एक सप्ताह बाद मिलेगा शुद्ध जल- ई.ई.जल संस्थान
Please click to share News

  • नई टिहरी पम्पिंग योजनान्तर्गत पूर्व स्थापित फिल्टर मीडिया पुरानी होने से शुद्ध जल की नहीं हो रही थी आपूर्ति
  • ईई सतीश नौटियाल ने उपभोक्ताओं को वर्षाकाल के दौरान पानी उबाल कर पीने और टंकियों की साफ सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने की दी सलाह

नई टिहरी। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी सतीश चन्द्र नौटियाल ने सर्वसाधारण पेयजल उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए कहा कि वर्तमान में नई टिहरी पम्पिंग पेयजल योजना के अन्तर्गत एम०पी०एस० मैंतोगी में पूर्व स्थापित फिल्टर प्लाण्ट की फिल्टर मीडिया पुरानी होने के कारण पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, जिस कारण फिल्टर मीडिया को बदले जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमे लगभग एक सप्ताह का समय और लगने की सम्भावना है।

अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र नौटियाल ने सभी पेयजल उपभोक्ताओं को अवगत कराया है कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रतिदिन की जा रही जलापूर्ति का सैम्पल इस शाखा में स्थापित  NABL से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में परीक्षण किया जा रहा है. परीक्षण रिपोर्ट में कुछ मात्रा में टर्बिडिटी ( Turbidity ) मानकों से अधिक आ रही है, किन्तु शेष पैरामीटर मानकानुसार ही प्राप्त हो रहे है।

उन्होंने कहा कि पेयजल का उपयोग करने से पूर्व कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि पेयजल टंकियों की नियमित रूप से साफ-सफाई की जाय, पेयजल भण्डारण के कुछ समय पश्चात ही पेयजल का उपयोग करें, वर्षाकाल के दौरान पेयजल अच्छी तरह से उबालकर ही प्रयोग में लायें। उनके द्वारा सभी पेयजल उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories