प्रगतिशील किसानों का दल हिमांचल रवाना, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

प्रगतिशील किसानों का दल हिमांचल रवाना, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
Please click to share News

पौड़ी। उद्यान विभाग के सहयोग से जनपद के 25 सक्रिय प्रगतिशील तथा प्ररेक किसानों को आज जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस से ऐजंसी चौक से हिमांचल प्रदेश के अन्नी कुल्लू के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने रवाना किये गये बागवानी करने वाले काश्तकारों से वर्तमान समय में उनके द्वारा विभिन्न फल उत्पादन से संबंधित की जा रही बागवानी तथा बागवानी के अंतर्गत विभिन्न फलों की लगाई गयी प्रजातियों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अपनाए गयी तकनिकों से की जा रही देखभाल तथा बागवानी व पौधों की संख्याओं की जानकारी भी ली।
जिलाधिकारी नेे हिमांचल के रवाना हुए किसानों को शुभकामनाएं देते हुए किसान के क्षेत्र में बेहतर अुनभव लेने को कहा। उन्होंने बागवानी से जुड़े हुए अनुभव, बागवानी करने के अच्छे तौर तरिके, स्थानीय दशाओं के अनुकूल, उन्नत बीज तथा आधुनिक तकनिकी व उपकरणों के बारे में बेहतर अनुभव लेने को भी कहा। साथ ही उन्होंने प्राप्त अनुभव के माध्यम पर उसको अपनी बागवानी में आजमाते हुए फल उत्पादन के क्षेत्र में अधिक लाभ प्राप्त करने को कहा। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि काश्तकारों द्वारा जनपद में तैयार की गयी बाग, बगीचों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि काश्तकारों को तकनीकी, वित्तीय तथा संस्थागत हर तरह की सहायता मुहैया कराने व सरकार द्वारा एप्पल मिशन व अन्य माध्यमों से प्रदान की जाने वाली सहायता भी देना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अजयबीर सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ0 डी0 के0 तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories