सीडीओ ने बैठक में दिए जरूरी निर्देश

सीडीओ ने बैठक में दिए जरूरी निर्देश
Please click to share News

नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ0 सौरभ गहरवार, के निर्देशों के अनुपालन में सीडीओ मनीष कुमार, की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग केन्द्र, टिहरी गढ़वाल की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला उघोग मित्र/ प्राधिकृत समिति / एकल खिड़की सुगमता, उद्यमियों की समस्याओं आदि विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

सीडीओ ने विगत बैठक मे दिये गये निर्देशोंं पर सम्बन्धित विभागों द्घारा की गयी कार्यवाही की जानकारी ली तथा महाप्रबन्धक उद्योग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । वहीं बैठक में औद्योगिक क्षेत्र ढालवाला के सम्बन्ध में सिडकुल द्वारा पूर्व बैठक में की गई कार्यवाही एवं कुल आबंटित / रिक्त प्लाटों के सम्बन्ध में चर्चा। मिनी औद्योगिक स्थान सरोठ की अद्यतन स्थिति एवं उपजिलाधिकारी, कण्डीसौड़ द्वारा राजस्व की भूमि उद्योग विभाग को हस्तांरण करने सम्बन्धी प्रगति पर चर्चा हुई।
(Marketing and Sourcing Hub) योजनान्तर्गत इम्पोरियम निर्माण पर चर्चा, एकल खिड़की पोर्टल पर एक्ट अनुसार समय-सीमा में आवेदनों का निस्तारण न किए जाने पर चर्चा के संबन्ध में महाप्रबन्धक उद्योग महेश प्रकाश ने बताया कि एकल खिड़की एक्ट अनुसार
सैद्धांतिक स्वीकृति (In Principle Approval) दिए जाने हेतु 15 दिन की समय सीमा तय है।जिस पर सीडीओ ने सभी विभागों से तय समय पर अनुपालन करने के निर्देश दिये।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2015 (यथा संशोधित 2020 ) के तहत मदवार दावे की प्राधिकृत समिति के द्धारा सैद्धान्तिक बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएओ अभिलाषा भट्ट, जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, एएमए संजय खण्डूरी, एलडीएम कपिल सहित लोनिवि, विद्युत, अग्नीशमन, जल संस्थान विभागो के अधिकारी एवंऔद्योगिक क्षेत्र से जुडे पद्धाधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories