टीएचडीसी टिहरी में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आयोजित

टीएचडीसी टिहरी में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आयोजित
Please click to share News

सम्मेलन में आये प्रख्यात कवियों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी एवं  वाही-वाही लूटी

नई टिहरी। नौ अगस्त 2022 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी परियोजना में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।  श्री यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक (टी.सी.), श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक (पी.एस.पी.) एवं डा0 ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (एच.आर. एवं प्रशासन) ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं आमंत्रित कवियों के साथ कवि सम्मेलन का शुभारंभ बहुउद्देशीय भवन में दीप प्रज्वलित कर किया एवं आमंत्रित कवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । 

कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवियों में श्री श्री दीपक गुप्ता, (हास्य रस), महेंद्र अजनबी, (हास्य रस), श्री योगेन्द्र शर्मा, (हास्य रस), सुश्री गौरी मिश्रा (श्रृंगार रस ), श्री हरमेन्द्र पाल, (हास्य रस) ने प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी एवं  वाही-वाही लूटी । 

कवि दीपक गुप्ता ने  कवि सम्मेलन की शुरुआत शहीदों के नाम पर इस तरह से की, हमे भी फख्र होता है, कफन भी नाज करता है, वतन पर जाँ – निसारी जब कोई जाँबाज करता है, गजब का हौसला अद्भुत चमक आँखों में होती है, परिंदा जब कोई पहली दफा परवाज करता है ।  कवि हरमिन्दर पाल ने लेखनी की धार अब करे तेज वार, सच ही लिखने से ना घबरांऊ माँ चाहे कैसी हो लाचारी हो कोई भी अहंकारी । कवि गौरी मिश्रा ने सेना के जवानों की हौसला अफजाई पर गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी एवं कवि महेन्द्र अजनबी ने -भारतीय रेल की गति यानी समय की दुर्गति आदि से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया ।  

सम्मेलन में कवियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नमन एवं सम्मान देने का आह्वान किया । कार्यक्रम में कवियों द्वारा श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करते हुए समाज मे व्याप्त बुराईयों पर तंज कसे एवं वर्तमान मे नेतांओें एवं राजनीतिज्ञों की तिकड़ी के मोहजाल से बचने की हिमाकत करते हुए समाज को नई दिशा देने एवं स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को सम्मान देने का प्रयास श्रोताओं के साथ अत्यधिक सफल रहा। 

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ दिनांक 01 अगस्त 2022 से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रतिदिन टिहरी एवं कोटेश्वर परियोजना में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। दिनांक 04 अगस्त 2022 को भागीरथी पुरम में नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक संध्या एवं दिनांक 05 अगस्त 2022 को गीत संगीत कार्यक्रम एवं दिनांक 08 अगस्त 2022 को कोटेश्वर परियोजना में संगीत संध्या का आयोजन किया गया ।  दिनांक 09 अगस्त 2022 एवं 10 अगस्त 2022 को अन्तर वालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । 

अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों में श्री आर.आर. सेमवाल, महाप्रबंधक, श्री सी.पी. सिंह, महाप्रबन्धक, श्री अभिशेक गौड़, महाप्रबन्धक, श्री एम. के. सिंह, महाप्रबंधक, डा0 ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (एच.आर.एवं प्रशासन), श्री दीपक कुमार, अपर महाप्रबंधक, श्री दिलीप द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक, श्री इन्द्र राम नेगी, प्रबंधक, श्री मनबीर नेगी, प्रबंधक, श्री ए.पी.एस. बिष्ट, उप प्रबंधक, श्री आर.डी. ममगाईं, उप प्रबंधक, श्री दीपक उनियाल, उप प्रबंधक के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।

 कार्यक्रम का संचालन श्री मनवीर नेगी एवं कवि दीपक गुप्ता द्वारा किया गया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories