Mockdrill: एकाएक टिहरी झील में बढ़ा पानी, फंसे 4 लोगों को सुरक्षित निकाला

Mockdrill: एकाएक टिहरी झील में बढ़ा पानी, फंसे 4 लोगों को सुरक्षित निकाला
Please click to share News

नई टिहरी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई टीएचडीसी टिहरी जो कि बाँध परियोजना क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात है, के तत्वाधान में दिनांक 25.08.2022 को टिहरी बाँध परियोजना क्षेत्र के कोटी कॉलोनी स्थित टिहरी झील तथा पवन हंस हेलीपैड कोटी कॉलोनी में अचानक आई बाढ़ एवं आकाशीय बिजली गिरने से आई प्राकृतिक आपदा से होने वाले आम जनमानस के जानमाल के नुक्सान से बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु स्थानीय प्रशासन, टीएचडीसी प्रशासन व अन्य केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया।

मॉक अभ्यास के दौरान टिहरी झील में अचानक पानी बढ़ जाने के कारण चार स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों के झील में फंसने की सूचना पर रेस्क्यू हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सीआईएसएफ द्वारा चार व्यक्तियों को कुशलता पूर्वक निकाला गया। इसके अतिरिक्त हेलीपैड के निकट आकाशीय बिजली गिरने से आग लगने की सूचना पर सीआईएसएफ फायर विंग टीएचडीसी टिहरी एवं राज्य अग्निशमन सेवा द्वारा आग पर काबू किया गया।

उक्त मॉक अभ्सास मे सीआईएसएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, टिएचडीसी टिहरी विभाग, राज्य अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय पुलिस, पर्यावरण विभाग, वन विभाग एवं समस्त टिहरी क्षेत्र के आपदा से संबंधित सभी विभागों ने भाग लिया। मॉक अभ्यास को सफलतापूर्वक सम्पूर्ण किया गया।

विभिन्न एजेंसियों के मॉक अभ्यास के दौरान एसडीएम टिहरी श्रीमति अपूर्वा सिंह, टीएचडीसी टिहरी के अपर महाप्रबंधक श्री ए.एन त्रिपाठी व सीआईएसएफ के उप कमांडेंट श्री प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories