बहुद्देश्यीय शिविर में 39 शिकायतें दर्ज की गई

बहुद्देश्यीय शिविर में 39 शिकायतें दर्ज की गई
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। विकास खण्ड कीर्तिनगर के स्थान रा.ई.का. धद्दी घण्डियाल ग्राम पंचायत मालगढ़ी में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया।

इस मौके पर 39 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक का मौके पर ही निस्तारण
किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए त्वरित गति से निस्तारण करने तथा कृत कार्यवाही से संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए। अधिकांश शिकायतें शिक्षा, पेयजल, सड़क, कृषि विभाग आदि से संबंधित थी।
शिविर में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान उनके द्वारा विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा सहकारिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को ऋण वितरण के चेक
वितरित किये गये, जिनमें बकरी पालन हेतु मकान लाल को एक लाख, गाय पालन हेतु सोहन सिंह एक लाख, कृषि कार्य हेतु बलवीर सिंह को 39 हजार व सुरेश
सिंह को 42 हजार के ऋण चेक वितरित किये गये।
बहुद्देशीय शिविर में राजस्व, बाल विकास, उद्योग, पशुपालन, कृषि, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, सहकारिता, ग्राम्या विकास, जल संस्थान आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही विभागों द्वारा आवदेन पत्र प्राप्त कर प्रमाण पत्र बनाने, सब्सिडी पर उपकरण उपलब्ध कराने, स्वास्थ परीक्षण कर दवाई वितरित करने की कार्यवाही भी की गयी।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 30 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया, दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 08 आवेदन प्राप्त कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये तथा 09 लोगों के आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन
प्राप्त किये गये। इसके साथ ही 24 लोगों का नेत्र परीक्षण, 02 महिलाओं की गर्भवस्था जांच, 01 को परिवार नियोजन सुझाव तथा 104 लोगों का स्वास्थ्य
परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 पेंशन के नये आवदेन पत्र प्राप्त किये गये, 30 आवेदन पत्र वितरित किये गये। उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 17 लोगों के आवेदन पत्र पंजीकृत किये गये। पंचायती राज विभाग द्वारा 50 परिवार रजिस्टर की नकल दी गयी गई। शिविर में 15 आधार कार्ड बनाये गये, राजस्व विभाग द्वारा 28 लोगों को खाता खतौनी की नकल दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं हेतु 36 लोगों को निःशुल्क दवा, उद्यान विभाग द्वारा 10 लोगों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर कीटनाशक दवा, कृषि विभाग द्वारा 12 लोगों को कृषि यंत्र/दवा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर वितरित की गई। बाल विकास विभाग द्वारा 03 आवेदन
पत्र कन्या धन योजना तथा 10 पीएम मातृ वन्दना योजना के आवेदन वितरित किये गये।
शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत मुस्मोला मुकेश चन्द्र द्वारा दैवीय आपदा के कारण ग्राम मुस्मोल के भरवाडी नामे तोक में पैदल पुल के क्षतिग्रस्त होने से हो रही समस्या से निजात दिलाने की मांग की गयी, जिस पर एएमए जिला
पंचायत तथा डीपीआरओ को एक सप्ताह की अवधि के भीतर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। चिलेरी के जिला पंचायत सदस्य अमित सिंह द्वारा
ग्राम पंचायत दालदूँग के प्राथमिक विद्यालय, मन्दिर तथा नजदीक रहने वाले परिवारों की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर ईई जलसंस्थान को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
शिविर में एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत, ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर सोबन सिंह पंवार, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला साहासिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष, बीडीओ सुमनलता, तहसीलदार सुनील राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories