कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए की सर्वधर्म प्रार्थना सभा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए की सर्वधर्म प्रार्थना सभा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। आज 7 सितंबर को कन्याकुमारी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा का प्रारंभ हुई है । कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर लम्बी यात्रा 12 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी ।
इस यात्रा की सफलता के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने नई टिहरी के गांधी पार्क में पूज्य बापू की प्रतिमा के सामने एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की। इस प्रार्थना सभा में “वैष्णव जन ,,, और रघुपति राघव राजाराम,, सहित अनेकों भजनों, प्रार्थनाओं का गायन/स्तुति/वाचन किया।
इस अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा के कॉर्डिनेटर शान्ति प्रसाद भट्ट ने सभी उपस्थित जनों को इस प्रार्थना सभा में शामिल होंने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “श्री राहुल गांधी जी देश की एकता अखंडता और संप्रभुता की मजबूती के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा पर है। इस यात्रा में तीन प्रकार से लोग शामिल हो रहे है, जो पूरी यात्रा चलेंगे वे भारत यात्री है, और जो राज्यों तक रहेंगे वे राज्य यात्री है, जो कुछ समय तक रहेंगे वे अतिथि यात्री है। श्री भट्ट ने कहा कि कल भी हम सभी नई टिहरी के कृष्ण चौक से गणेश चौक तक पद यात्रा करेंगे। प्रदेश महामंत्री विजयगुनसोला* ने कहा कि देश में निरंकुश सरकार है, आम जन अपने को छला हुआ महसूस कर रहा है, हम सभी को एक जुट होकर जनविरोधी नीतियों का विरोध करना होगा।
प्रार्थना सभा को वरिष्ट नेता और एडवोकेट ज्योति प्रसाद भट्ट , मुरारीलाल खंड़वाल, मुसरफ अली , शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते है, कि श्री राहुल गांधी की 3500किलोमीटर की यात्रा शकुशल सम्पन्न हो और यह यात्रा देश में भाईचारे को मज़बूत करे , जनसमस्याओं को उजागर करे।

इस प्रार्थना सभा में वरिष्ट नेता श्री ज्योती प्रसाद भट्ट,भारत जोड़ो यात्रा के जिला कॉर्डिनेटर शान्ति प्रसाद भट्ट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र नोडियाल, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, प्रताप नगर के प्रमुख श्री प्रदीप रमोला, प्रदेश सचिव मुसरफ अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दर्शनी रावत, जिला पंचायत के पूर्वसदस्य श्री मुरारी लाल खंडवाल, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्री आनंद रावत, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री कपिल जोशी, खुशी लाल, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरिओम भट्ट, विधान सभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, ओबीसी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती आशा रावत, लखबीर चौहान, संतोष आर्य,सरताज अली, अभिषेक राणा, ज्ञान सिंह रावत, नथि लाल, उमेद लाल, बच्चन लाल, अनीश खान सहित अनेक लोग ने इस शामिल हुए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories