सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने की सचिव से शिष्टाचार भेंट

सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने की सचिव से शिष्टाचार भेंट
Please click to share News

संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन को रिलीज करने का किया निवेदन

देहरादून। सहायक निदेशक शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज संस्कृत शिक्षा सचिव चंद्रेश कुमार यादव से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की और उनसे प्रबंधकीय संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रुके हुए वेतन को अविलंब रिलीज करने का दमदार ढंग से आग्रह किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 40 मिनट तक चली वार्ता में सचिव ने सहायक निदेशक को आश्वस्त किया कि वह आज इस पर कार्यवाही करेंगे परंतु कुछ शर्तों के अधीन वेतन जारी किया जाएगा उन शर्तों को जो शासनादेशों के अधीन होंगी पूरा करने के लिए कुछ समय दिया जाएगा।

डॉक्टर घिल्डियाल ने सचिव से विभाग में जनपदों के आहरण वितरण का अधिकार माध्यमिक शिक्षा से हटाकर उपनिदेशक अथवा निदेशक को देने का भी आग्रह किया उस पर भी सचिव ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

डॉक्टर घिल्डियाल ने संस्कृत शिक्षा के कल्याण के लिए 2015 में वापस लिए गए विनियम को लागू किए जाने का भी आग्रह किया साथ ही संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों का वर्गीकरण कर महाविद्यालय के शिक्षकों को उच्च शिक्षा का वेतनमान देने का भी तर्क युक्त आग्रह सचिव से किया जिस पर उन्होंने शीघ्र सकारात्मक नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories