गौरा देवी वूमेन महा मैराथन का आयोजन 18अक्टूबर से

Please click to share News

हरिद्वार 13 अक्टूबर 2022। उदय भारत सोशल मीडिया मंच लक्सर द्वारा गौरा देवी वूमेन महा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उदय भारत सोशल मीडिया मंच के संस्थापक पवन भारतीय ने बताया कि नारी सशक्तिकरण की प्रतीक और चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी के नाम से 602 किलोमीटर की महा मैराथनआयोजित की जा रही है।

यह मैराथन हरिद्वार हर की पैड़ी से प्रारंभ होकर पिथौरागढ़ झूला पुल भारत नेपाल सीमा तक जाएगी। नौ दिवसीय मैराथन आमजन को सोशल मीडिया का महत्व और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने का संदेश देते हुए उत्तराखंड के विभिन्न पड़ाव से होते हुए गुजरेगी।

मैराथन के संयोजक संजीव कुमार सैनी ने बताया कि मैराथन में मंच के संस्थापक पवन भारतीय के अतिरिक्त अंकित कुमार, श्रवण कुमार, जितीन कुमार, मिंटू कुमार, अर्जुन कुमार और अनुज कुमार सहित कुल 7 धावक हिस्सा लेंगे ।

मैराथन 18 अक्टूबर 2022 को हरिद्वार से प्रारंभ होकर ऋषिकेश, देवप्रयाग,रुद्रप्रयाग, थराली,बागेश्वर,अल्मोड़ा, दान्या, रामेश्वर से होते हुए 26 अक्टूबर 2022 को भारत नेपाल सीमा झूला घाट पर ध्वजारोहण के पश्चात समापन किया जाएगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories