महाविद्यालय नैनबाग में सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज पर कार्यशाला आयोजित

महाविद्यालय नैनबाग में सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज पर कार्यशाला आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 1 अक्टूबर 2022। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन, भारत सरकार के तत्वाधान में प्राचार्य प्रो० सुमिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ ब्रीश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर एo केo तिवारी प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी रहे। कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रोफेसर एoकेo तिवारी ने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को अपने व्याख्यान में सैनिटेशन और हाईजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट और ग्रीन केंपस आदि पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय के कार्य योजना में इन फहलूओं को शामिल करने के साथ ही समुदाय में भी इसे विस्तारित करने पर जोर दिया। उन्होंने अवगत कराया कि यदि मनुष्य चाहे तो अपनी छोटी-छोटी आदतों में सुधार करके पर्यावरण संरक्षण और सतत् विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है । प्रोफेसर तिवारी के व्याख्यान को सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय व सामुदायिक स्तर पर 10 सेल का निर्माण किया गया जो स्वच्छता से संबंधित अलग-अलग कार्यों को संपादित करेंगे। इस कार्यशाला में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री परमानंद चौहान, श्री संदीप कुमार, डॉ मधुबाला जुवांठा, श्री चतर सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री विनोद कुमार, श्री सुशील चंद, श्री भुवन चंद, श्री दिनेश सिंह पवार, अनिल सिंह नेगी, श्री मोहनलाल इत्यादि ने उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories