सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल होंगे अति विशिष्ट अतिथि

सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल होंगे अति विशिष्ट अतिथि
Please click to share News

लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी देंगे झमाझम प्रस्तुति

देहरादून 3 नवम्बर 2022। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में उत्तराखंड का प्रमुख पारंपरिक “इगास पर्व” बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा, लोग पहाड़ी व्यंजनों का भी लुत्फ ले सकेंगे।

कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक निदेशक शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल की गरिमामय उपस्थिति एवं लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की झमाझम प्रस्तुतियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध राज्य की कई महत्वपूर्ण हस्तियों से पंडाल शोभायमान रहेगा।

जानकारी देते हुए सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत 3000 छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को उत्तराखंड की पौराणिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों से व्यावहारिक रूप से अवगत कराने के उद्देश्य से 4 नवंबर शुक्रवार को उत्तराखंड का पारंपरिक “इगास पर्व” बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा।

श्री बलूनी ने बताया कि 3 तारीख एवं 4 तारीख को विश्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधी अनेक परामर्श निशुल्क ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि 4 तारीख को सायंकाल 4:30 से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संध्या के शुभारंभ के अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर डॉ चंडी प्रसाद प्रसाद घिल्डियाल की मौजूदगी में राज्य के प्रसिद्ध लोक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी गढ़वाली लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे। शाम को 7:30 बजे से विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों के द्वारा स्वयं तैयार किए गए भैला को लेकर “भैलाखेल “के द्वारा देवोत्थान एकादशी अर्थात इगास पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न पहाड़ी व्यंजनों की स्टाल भी विशेषज्ञों द्वारा लगाए जा रहे हैं, उनका आनंद भी लोग वहां पर उठाएंगे।

श्री बलूनी ने शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति से जुड़े लोगों सहित विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं अभिभावकों से इस पुनीत अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है ।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories