टिहरी में रामलीला का समापन आज 

टिहरी में रामलीला का समापन आज 
Please click to share News

रविवार को सांय 4 बजे से होगा भगवान श्रीराम का राजतिलक

टिहरी गढ़वाल 6 नवंबर 2022। भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति टिहरी गढ़‌वाल की महिलाओं द्वारा बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित रामलीला की अंतिम संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री संजय घिल्डियाल अध्यक्ष बार एसोसिएशन टिहरी, महासचिव बार एसोसिएशन महेंद्र सिंह बिष्ट तथा विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह रावत ने किया।

रामलीला के दसवें व अंतिम दिन विभीषण ने बताया कि मेघनाद का यज्ञ भंग करना अनिवार्य है नहीं तो मेघनाद अपराजेय हो जाएगा।  लक्ष्मण द्वारा मेघनाद का वध करना, मेघनाद की पत्नी सुलोचना का सती होना, पाताल लोक से अहिरावण को बुलाना अहिरावण राम लक्ष्मण को पाताल लोक ले जाना, हनुमान का अपने पुत्र मकरध्वज से मिलन, हनुमान द्वारा पाताल लोक में अहिरावण का वध कर राम-लक्ष्मण को वापस लाना, मकरध्वज को पाताल लोक का राजतिलक करना, रावण को अहिरावण की मृत्यु का समाचार मिलना, अंत में राम-रावणी युद्ध होना। लक्ष्मण को शिक्षा लेने हेतु रावण पास भेजना विभीषण का राज्याभिषेक होना आदि का मंचन किया गया। 

इस मौके पर वरिष्ठ योग शिक्षक कमल सिंह महर ने अन्य 20 प्रशिक्षकों का परिचय कराया और जानकारी दी की रोज प्रात: 6:30 से 7:30 बजे तक रोगानुसार योग किया जाता है। उन्होंने अधिकतम लोगों से योग से जुड़ने के लिए निवेदन किया। 

रामलीला देखने हेतु अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। जिसका आभार संयोजक अनसुया नौटियाल द्वारा व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया कि अगली रामलीला स्टेडियम में ही करेंगे क्योंकि यह जगह छोटी पड़ रही है।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सोना नेगी तथा अनसूया नौटियाल द्वारा जगजीत सिंह नेगी को अपने तीनों बेटों की शादी नशा मुक्त (बिना कॉकटेल) करवाने हेतु सम्मानित किया गया।

पूरी रामलीला का कुशल व सफल संचालन श्री सतीश थपलियाल व जगजीत सिंह नेगी द्वारा किया गया। रामलीला समिति द्वारा उन्हें बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दीं गयी।

इस मौके पर दर्शनी रावत अध्यक्ष महिला कांग्रेस, जनवीर राणा, उर्मिला राणा, बुद्धि सिंह पुंडीर, पूर्णानंद, दिनेश सेमवाल, वीसी नौटियाल, गोविन्द पुण्डीर, त्रिलोक चन्द रमोला, महावीर अनियाल, महेश पंवार, रचना उनियाल, लक्ष्मी शाह, हेमलता, सोना नेगी, संगीता, सीमा रावत, सीमा गुसांई, सुषमा उनियाल विद्या नेगी, भगवान चन्द रमोला, डा. यूएस नेगी, कमल सिंह महर आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories