घटिया पेंटिंग के विरोध में व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया पीडब्ल्यूडी अभियंता का घेराव

घटिया पेंटिंग के विरोध में व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया पीडब्ल्यूडी अभियंता का घेराव
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, हिंडोला खाल, 6 नवम्बर 2022। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व व्यापार मण्डल हिन्डोलाखाल द्वारा हिंडोला खाल बाजार में हॉट मिक्सिंग उखड़ने पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। गुस्साए लोगों व जनप्रतिनिधियों ने व्यापार मंडल की अगुवाई में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ प्रदर्शन कर अभियंता का घेराव कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की मांग की।

अभियंता का घेराव करते व्यापारी व जनप्रतिनिधि

बता दें कि कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी कीर्ति नगर द्वारा हिंडोलाखाल देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पेंटिंग का काम चल रहा है। लेकिन पेंटिंग के दौरान ही सड़क की पेंटिंग कई जगह उखड़ रही है जिससे व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने  पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी कर घेराव किया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयुक्त की जा रही है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां तक कि पेंटिंग किए जाने के बाद वाहनों के गुजरने के साथ ही तारकोल के नीचे से गिट्टियां उखड़ रही हैं। इधर एक वीडियो में अभियंता लोगों को आश्वासन देते दिखाई दे रहे हैं कि अगर पेंटिंग उखड़ेगी तो हम उसे ठीक कर देंगे। व्यापार मंडल ने कार्य की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन से कार्य की जांच कराने की मांग की है।

घेराव करने वालों में डॉ जितेंद्र उनियाल, वीर सिंह पंवार अध्यक्ष व्यापार मंडल हिंडोला खाल, रणवीर चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य बिडाकोट, अमित गुसाईं, जगत सिंह, मान सिंह चौहान, विजय चौहान, रविन्द्र नेगी, गौरव सिंह, संजय सिंह, हरि दत्त कुड़ियाल, वीर चौहान आदि शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories