सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल बतौर मुख्यातिथि खेल प्रतियोगिताओं का करेंगे शुभारंभ

सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल बतौर मुख्यातिथि खेल प्रतियोगिताओं का करेंगे शुभारंभ
Please click to share News

जोशीमठ 18 दिसंबर। श्री वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ के प्रांगण में चमोली जनपद में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय संस्कृत छात्र क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक शिक्षा निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे।

जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दरवेश थपलियाल ने बताया कि 20 तारीख को प्रातः 10:00 मुख्य अतिथि डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल जनपद में पहली बार आयोजित हो रही संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करेंगे। बताया कि संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों के बीच 20 तारीख एवं 21 तारीख को रस्साकशी, दौड़ प्रतियोगिता, लंबी कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, 22 तारीख को मुख्य अतिथि के हाथों विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिताओं का समापन होगा ।

प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिताओं से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है, रेफरी एवं कोच की व्यवस्था भी कर ली गई है निर्णायक भी तय हो चुके हैं बताया कि श्री वेद वेदांग महाविद्यालय के प्रांगण में ही यह प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories