त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में 16 व 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव, 2 मार्च को मतगणना

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में 16 व 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव, 2 मार्च को मतगणना
Please click to share News

नई दिल्ली 18 जनवरी । चुनाव आयोग ने  पूर्वोत्तर के 3 राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। तीनों राज्यों में फरवरी-मार्च में चुनाव होना है। चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे और 2 मार्च 2023 को तीनों राज्यों में मतगणना सम्पन्न होगी।

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें- 31.47 लाख महिला मतदाता, 97,000 मतदाता 80+ और 31,700 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। कहा कि प्रत्येक राज्य में 60 सीटों के लिए चुनाव निर्धारित हैं। सीईसी ने कहा कि हमने अब नियम बनाया है कि मतदान बूथों पर जो शौचालय, रैंप और पानी की सुविधा दी जाए वो स्थाई हो ना कि अस्थाई। ये उन स्कूलों के लिए चुनाव आयोग की ओर से तोहफा दिया जा रहा है जहां शौचालय, पानी आदि की सुविधाएं वर्तमान में मौजूद नहीं हैं।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories