“सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में ना आए नुमाइंदे न ही सरकार

“सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में ना आए नुमाइंदे न ही सरकार
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 3 मार्च 2023। एक ओर जहां मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वही सरकारी योजनाओं/ कार्यक्रमों को अधिकारी गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं।इसकी  एक बानगी विकास खंड देवप्रयाग में देखी जा सकती हैं। आज 3 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत कफल्ड मे “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम था जिसमें मात्र 3 कर्मचारी प्रतिनिधि ही पहुंचे। कार्यक्रम की सूचना ग्राम प्रधान तक को नहीं। देखिए प्रधान जी क्या कहते हैं–

” बहुत ही दुखद व जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। आज मेरी ग्राम पंचायत कफल्ड़ में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम था। लेकिन ना तो कोई सरकार आई और ना ही कोई सरकारी नुमाइंदे, और ना ही हमें कोई सूचना दी गई। तो क्या यह पत्र फर्जी है,या सरकार की यह योजना ही फर्जी है।केवल 1 कर्मचारी कृषि विभाग व 2 कर्मचारी उद्यान विभाग से आए। क्या यही हैं सरकार जो मेरे द्वार पर आए ?- प्रधान ग्राम पंचायत कफल्ड “

दरअसल जिला कार्यक्रम अधिकारी/प्रोबेशन अधिकारी टिहरी गढ़वाल के पत्र के अनुसार विकास खंड देवप्रयाग की ग्राम पंचायत कफल्ड मे आज 3 मार्च 2023 को ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग टिहरी, उपजिलाधिकारी देवप्रयाग / कीर्तिनगर, मुख्य शिक्षा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल, जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल, जिला शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नई टिहरी, अधिशासी अभियंता लघु सिचाई नई टिहरी, अधिशासी अभियंता पी०एम०जी०एस०वाई०टिहरी गढ़वाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल  मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल, मुख्य कृषि अधिकारी, टिहरी गढ़वाल व अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग देवप्रयाग को उक्त कार्यक्रम में स्वंय अथवा सक्षम अधिकारी/ कर्मचारी को अध्यतन सूचनाओं सहित 3 मार्च 2023 को निर्धारित समय पर मौजूद रहने को पत्र लिखा गया था।

प्रधान ग्राम पंचायत कफल्ड के अनुसार  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढ़वाल कार्यालय से 1 कर्मचारी व उद्यान विभाग से 2 कर्मचारी ही पहुँचे। सबसे बड़ी बिडंबना देखिए कि प्रधान ग्राम पंचायत को सूचना तक नहीं दी गयी जिसकी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की थी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories