थाना चंबा पुलिस ने किया एक वारंटी गिरफ्तार

थाना चंबा पुलिस ने किया एक वारंटी गिरफ्तार
Please click to share News


नई टिहरी 9 मार्च 2023। थाना चंबा पुलिस द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदयक्षेत्राधिकारी चंबा महोदया के निर्देशन में वारंटी के गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मा न्यायालय से प्राप्त वाद संख्या 1099/21 एनबीडब्लू वारंटी दरमियान सिंह नाकोटी पुत्र स्वर्गीय भरत सिंह निवासी ग्राम बामुंड थाना चंबा हाल बुरांशबड़ी थाना चंबा टेहरी गढ़वाल को बुरांशबड़ी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस टीम मे उ.नि. प्रवीण कुमार, का. दिनेश शर्मा व का. हरेंद्र शामशामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories