सम्बद्धता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण

सम्बद्धता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने किया निरीक्षण
Please click to share News

पौड़ी 17 अप्रैल 2023। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में स्नातकोत्तर कला संकाय एवं स्नातक विज्ञान संकाय का सम्बद्धता विस्तारण हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, नई टिहरी द्वारा अलग- अलग गठित दलों ने निरीक्षण कार्य किया गया ।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० रेनू रानी बंसल ने बताया कि स्नातकोत्तर कला संकाय हेतु प्रोफेसर लवनी रानी राजवंशी, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयहरीखाल को संयोजक नियुक्त किया गया था, जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ० एस० पी० शर्मा, डॉ० गीता रावत शाह, डॉ० अनुपम त्यागी उपस्थित रहे ।स्नातक विज्ञान संकाय हेतु डॉ० डी० पी० भट्ट, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, बेदीखाल को संयोजक नियुक्त किया गया था, जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ० के० सी० दुदपुड़ी, डॉ० अशोक कुमार मित्तल, डॉ० सुनीता नेगी, डॉ० कुमार गौरव जैन एवं डॉ० प्रवीण डोभाल उपस्थित रहे ।श्री सुशील कुमार, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग बैजरो संयुक्त रूप से दोनों संकाय दलों के साथ उपस्थित रहे ।
इस निरीक्षण में शासन एवं विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्णता पालन किया गया ।महाविद्यालय स्तर पर कार्य के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों को कार्य सम्पादन का दायित्व दिया गया था ।स्नातकोत्तर कला संकाय हेतु डॉ० नवरत्न सिंह, प्राध्यापक इतिहास विभाग एवं स्नातक विज्ञान संकाय हेतु डॉ० छाया सिंह, प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान विभाग को महाविद्यालय स्तर पर संयोजक नियुक्त किया गया था ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० रेनू रानी बंसल ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पादित करने में समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की सराहना की ।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories