मुंह का स्वाद बदलने भारत आ रहा है, दुनिया का मशहूर स्नैक्स एलन्स बगल्स

मुंह का स्वाद बदलने भारत आ रहा है, दुनिया का मशहूर स्नैक्स एलन्स बगल्स
Please click to share News


• रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और जनरल मिल्स ने किया लॉन्च
• ओरिजिनल (नमकीन), टमाटर और चीज़ जैसे फ्लेवर मात्र 10 रुपये से शुरु

नई दिल्ली, 26 मई, 2023: भारतीय स्नैकर्स के लिए खुशखबरी अब वे इंटरनेशनल स्नैक्स, एलन्स बगल्सका मजा उठा सकेंगे। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने जनरल मिल्स के साथ की साझेदारी में एलन्स बगल्सको भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। एलन्स बगल्सको यूके, यूएस और मध्य पूर्व सहित दुनिया के प्रमुख बाजारों में खूब पसंद किया जाता है। इस इंटरनेशनल कॉर्न चिप्स स्नैक्स ब्रांड का मालिकाना हक जनरल मिल्स के पास है।

लॉन्च पर आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय उपभोक्ता को स्नैकिंग के लिए प्रीमियम ब्रांड उपलब्ध हों इसलिए हमने एलन्स को लॉन्च किया है। हम स्वाद पर ध्यान देने के साथ, बढ़ते स्नैक्स बाजार में सक्रिय रूप से भागीदारी का इरादा रखते हैं। ओरिजिनल (नमकीन), टमाटर और चीज़ जैसे फ्लेवर मात्र 10 रुपये के किफायती मूल्य से शुरु हैं। यह लॉन्च आरसीपीएल के भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पेश करने के विजन के अनुरूप है।“

जनरल मिल्स इंडिया के वित्त निदेशक शेषाद्रि सावलगी ने कहा, “जनरल मिल्स विश्व स्तर पर अपने सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक – बगल्स को भारत में लॉन्च कर बेहद रोमांचित है। क्रंची बगल्स मकई के चिप्स हैं जिन्हें 1964 में पहली बार शुरु किया गया था। यह अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। इस वैश्विक स्नैक्स का आनंद, भारत के स्नैक प्रेमी को उठाते देखने के लिए हम उत्साहित हैं।“

एलन्स बगल्सकी आरसीपीएल की लॉन्चिंग केरल से शुरू होगी और धीरे-धीरे पूरे भारत में इसका विस्तार किया जाएगा। लॉन्च के साथ ही आरसीपीएल के एफएमसीजी पोर्टफोलियो को और मजबूती मिलेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories