नगर पंचायत कीर्ति नगर क्षेत्र के अन्तर्गत चलाया साफ-सफाई स्वच्छता अभियान

नगर पंचायत कीर्ति नगर क्षेत्र के अन्तर्गत चलाया साफ-सफाई स्वच्छता अभियान
Please click to share News

राइंका कीर्ति नगर में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

टिहरी गढ़वाल 17 जून 2023। मा० उच्च न्यायालय नैनीताल एवं उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 12 जून. 2023 से 18 जून, 2023 तक आयोजित “स्वच्छता सप्ताह” के अंतर्गत नगर पंचायत, कीर्ति नगर क्षेत्र के अन्तर्गत साफ-सफाई स्वच्छता, कूड़े को घर, दुकान, प्रतिष्ठान (सोर्स) पर ही गीला (जैविक) एवं सूखा (अजैविक) अलग-अलग करे जाने व प्रतिदिन कलेक्शन, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न किये जाने हेतु आम जनमानस को जन-जागरूक किये जाने हेतु दिनांक 17 जून, 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज कीर्ति नगर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ  ही स्वच्छता रैली निकालकर शपथ दिलाई गई।

"स्वछ्ता शपथ: शपथ लेता / लेती हूँ कि, मैं स्वच्छता के प्रति वचनबद्ध रहूँगा / रहूँगी और इसके लिए समय दूँगा / दूँगी। मैं स्वयं से, अपने परिवार से, अपने मोहल्ले से और अपने कार्यस्थल से स्वच्छता की पहल करूँगा / करूँगी।" इसके अलावा सभी घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया।

ईओ राजेन्द्र सजवान ने बताया कि दिनांक 18 जून, 2023 को अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति कीर्ति नगर, एसडीएम, अध्यक्ष नगर पंचायत कैलाशी जाखी, की देखरेख में व्यापार मंडल, सभी कर्मचारियों, स्कूली बच्चों आदि द्वारा प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक थापली चौरास, गढ़वाल विश्वविद्यालय मार्ग आदि में श्रमदान व स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 

ईओ सजवान ने नगर छेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि 18 जून, 2023 को श्रमदान स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देकर नगर पंचायत कीर्ति नगर को साफ एवं स्वच्छ, सुन्दर बनाकर कूड़ा निस्तारण किये जाने में सहयोग कर अपना अमूल्य योगदान करें ताकि नगर को नम्बर 1 शहर की रैंकिंग पर लाया जा सके। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories